User:Jhaji Bhagalpur wale

From Wikipedia, the free encyclopedia

विभूति भूषण झा (Bibhuti Bhushan Jha) जन्म -31 मार्च, 1970.

शिक्षा- प्राथमिक -मध्य विद्यालय, गोसाइँ गाँव, माध्यमिक- उच्च विद्यालय, नवगछिया, भागलपुर. 

प्रतिष्ठा- अनुग्रह नारायण महाविद्यालय, पटना. स्नातकोत्तर-नालंदा खुला विश्वविद्यालय. सेवा- बैंकिंग सेवा में. लगाव- बचपन से ही साहित्य पढ़ने और नाटक से लगाव. पटना में मैथिली रंग कर्म संस्था भंगिमा के सदस्य बन अनेक मैथिली नाटक का मंचन. अनेक पत्र पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित.

पुस्तक लेखन- "बैंक में जमा कहानियाँ" वर्ष 2003.

संपादन- "अवली" साझा संकलन, वर्ष-2019.

"इन्नर" साझा संकलन, वर्ष- 2020.

इन्होंने पत्रिका नहीं बल्कि पुस्तक के रूप में एक ही पुस्तक में कहानियों, कविताओं, लघुकथाओं और गज़लों को समायोजित कर एक सफल प्रयोग किया है.पूरे भारत के नये और स्थापित रचनाकारों से रचनाएँ मँगाकर पारिवारिक खर्चे पर पुस्तक प्रकाशित कर रहे. पूर्वोत्तर में पदस्थापित रहते हुए भी हिन्दी की सेवा कर रहे हैं. इनकी पत्नी श्रीमती माधुरी विभूति झा ने अपना वेबसाइट भी प्रारंभ किया है, जहाँ पुस्तकों की समीक्षाएँ, साहित्यकारों के लिखित साक्षात्कार और साहित्यिक गतिविधियों की जानकारियाँ हैं. श्रीमती झा नये रचनाकारों के प्रोत्साहन हेतु पुस्तक भी निकाल रहीं हैं. वेबसाइट है- bibhutibjha.com